https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

डा अम्बेडकर के साथ संत रविदास की प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ी, धरना - प्रदर्शन

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो   नोनहरा थाना क्षेत्र के गठियां  गांव में सोमवार की रात में अराजक तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर और...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
 नोनहरा थाना क्षेत्र के गठियां  गांव में सोमवार की रात में अराजक तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर और संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीण  आक्रोशित हो गए। मंगलवार की सुबह जैसे ही घटना की जानकारी मिली है दलित समाज में आक्रोश बढ़ गया और देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण धरने पर बैठ गए । सभी नई प्रतिमा लगाने के साथ अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग करने लगे । धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए। एसडीएम कासिमाबाद आशुतोष कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर  मामला शांत कराया  । प्रदर्शनकारी नई प्रतिमा लगाने के आश्वासन पर सुबह नौ बजे से चल रहे धरना को तीन घंटे बाद 11 बजे समाप्त किया । 

             
         

                 क्या है मामला 

 नोनहरा थाना क्षेत्र के गठियां गांव के दक्षिणी छोर पर ग्राम समाज की भूमि में वर्ष 2010 में डॉ अंबेडकर और 2012 में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की गई है । इस प्रतिमा को सोमवार की रात्रि में अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि डॉ अंबेडकर की दाहिने हाथ की  एक उंगली और  संत रविदास की दाहिने हाथ की बाह कंधे से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मंगलवार की सुबह जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई है ही उनमें आक्रोश बढ़ गया और देखते-देखते प्रतिमा स्थल पर धरने पर बैठ गए । प्रदर्शनकारी डॉ अंबेडकर  व संत रविदास की नई प्रतिमा लगाने के साथ सोलर लाइट, सीसी टीवी कैमरा, बाउंड्री वॉल बनाने के साथ प्रतिमा तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही नोनहरा थाना के साथ कासिमाबाद सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई । घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधर, उप जिलाधिकारी कासिमाबाद आशुतोष कुमार,  क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद चोब सिंह भी पहुंच गए । मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने  बुझाने लगे ।  वार्ता के क्रम में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गौतम ,आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष बंधन, रंजीत बौद्ध ,आजाद समाज पार्टी के संजय कुमार आदि के साथ वार्ता कर निर्णय लिया गया कि प्रतिमा स्थल पर नई प्रतिमा लगाई जाएगी ।इसके साथ ही सोलर लाइट और सीसी टीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे  ‍। इसके बाद तीन घंटा चला यह धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। समझौते के क्रम में क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को हटा कर नई प्रतिमाएं लगाई जाएगी।
इस घटना से दलित समाज में भारी आक्रोश है । आरोप है कि दो वर्ष पूर्व भी  इन प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त  अराजक तत्वों द्वारा किया गया था। इसमें एफआईआर भी दर्ज हुई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । यही कारण है कि ग्रामीण काफी आक्रोशित रहे ।

No comments

Latest Articles