https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टहल रहे युवक की वाहन से कुचल जाने से मौत, गांव में शोक

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  बरेसर थाना क्षेत्र के बठना गांव निवासी एक युवक बुधवार की रात खाना खाने के बाद पास के पू...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
बरेसर थाना क्षेत्र के बठना गांव निवासी एक युवक बुधवार की रात खाना खाने के बाद पास के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टहलने गया था। टहलते समय किसी अज्ञात वाहन से कुचल गया। घायलावस्था में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम युवक को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। बरेसर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

बरेसर थाना क्षेत्र के बठना गांव निवासी सुभाष राम का छोटा पुत्र पंकज कुमार उम्र 20 वर्ष  बुधवार की रात्रि में घर से खाना खाने के बाद प्रति दिन की भांति टहलने निकला था। देर रात तक वापस नहीं आने पर पंकज को घर वाले ढूंढने लगे पर पता नहीं चल पाया। परिजन पंकज की मोबाइल पर लगातार फोन कर रहे थे पर फोन नहीं उठा तो सभी घबराने लगे। इसी बीच रात को 12 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा में तैनात यूपीडा की टीम ने पंकज के मोबाइल से फोन करके बताया कि पंकज  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनेज नम्बर 313 पर बठना गांव के पास लखनऊ हैदरिया लेन पर किसी अज्ञात वाहन से कुचल गया है। गंभीर अवस्था में पंकज को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी परिजन गाजीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने की तैयारी कर रहे थे कि बरेसर थाना पुलिस ने फोन करके बताया कि पंकज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिजन रोने धोने लगे। परिजनों की रोने धोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जूट गए । धीरे-धीरे पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पंकज दो भाई एक बहन में मांझिल था। पंकज के पिता सुभाष राम विदेश में नौकरी कर रहे हैं। पंकज की मौत की खबर से मां कौशल्या देवी बहन नीशा के साथ भाई विशाल का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई विशाल कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments

Latest Articles