न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो सेन्ट्रल बार एसोसिएशन तहसील कासिमाबाद के द्वारा सोमवार की देर शाम कासगंज की एडवोकेट म...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
सेन्ट्रल बार एसोसिएशन तहसील कासिमाबाद के द्वारा सोमवार की देर शाम कासगंज की एडवोकेट मोहीनी तोमर की हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च निकाला गया। अधिवक्ताओं ने हत्या में शामिल आरोपीयों को फांसी की सजा की मांग की गई । यह केंडल मार्च तहसील मुख्यालय से कासिमाबाद चौराहा तक निकाला गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी , एडवोकेट मनोज कुमार गौतम, अजय श्रीवास्तव ,मिथलेश तिवारी ,नवीन वर्मा आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
ليست هناك تعليقات