https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

समतामूलक समाज के शिल्पकार थे कामरेड इकबाल अहमद,

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  वरिष्ठ वामपंथी नेता इकबाल की पांचवीं पुण्यतिथि कासिमाबाद ब्लॉक के महाराणा प्रताप सभागार में शुक्रवा...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
वरिष्ठ वामपंथी नेता इकबाल की पांचवीं पुण्यतिथि कासिमाबाद ब्लॉक के महाराणा प्रताप सभागार में शुक्रवार को मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इकबाल अहमद अपने संघर्षों से आज भी याद किए जा रहे हैं। वे अपने जीवन पर्यंत गरीबों, शोषितों, दलितों एवं मजलुमों के लिए संघर्ष करते रहे । उनका पूरा जीवन संघर्ष में ही व्यतीत हुआ। वक्ताओं ने कहा कि वे किसी बड़े पद पर तो नहीं पहुंच पाए लेकिन क्षेत्र की जनता में किसी सांसद और विधायक से कम लोकप्रिय नहीं थे। 
  वक्ताओं ने कहा कि एकबाल अहमद के संघर्षों की लंबी दास्तान है। जनता की छोटी समस्या हो या बड़ी समस्या, वे हमेशा गंभीरता से लेते थे। वह कभी अपने वसूलों से समझौता नहीं करते थे। वक्ताओं ने कहा कि आज राजनीतिक दल जनता की समस्याओं पर चुप हैं । इस सरकार में बढ़ते भ्रष्टाचार और मंहगाई पर कोई दल विरोध प्रदर्शन करते हुए नहीं दिख रहा है। इकबाल अहमद जैसे लोग रहते तो आज उनका संघर्ष दिखाई देता । इकबाल अहमद के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी का कभी भी कार्यक्रम रहा हो वे हमेशा समय से मौजूद रहते थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मुख्य गेट के सामने किया गया आंदोलन को लोग याद कर आज भी सिहर जाते हैं। पूर्वांचल सहकारी कताई मिल के लिए जो संघर्ष किया वह आज भी लोगों के जेहन में है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि पार्टी के अंदर इकबाल अहमद की चर्चा होती है तो लोग उनसे ज्यादा उनके संघर्षों को याद करते है । उन्होंने कहा कि इकबाल अहमद एक गरीब परिवार में भले जन्म लिया हो लेकिन वह समता मूलक समाज के  पक्षधर थे। वे कभी जात पात की लड़ाई नहीं लड़ा। सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते थे। इस श्रद्धांजलि सभा को सीताराम यादव, सुरेंद्र राम, राजदेव यादव, रामबदन यादव, राधेश्याम यादव, जियारत हुसैन, धर्मेंद्र यादव, घूरा यादव, प्रेम नारायण पाण्डेय, शशिकांत सिंह, रामलाल, रविंद्र कुशवाहा, ऋषि पांडेय, रोशन कुमार, राजीव सिंह, संजय कुमार, राजेश सिंह पप्पू, अफजल अहमद आदि ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव जनार्दन राम एवं संचालन किसान सभा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने किया। अंत में इरशाद अहमद, इरफान आमद, मंजूर अहमद, इमरान अहमद ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles