न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर कासिमाबाद के ग्राम प्रधानों का अनिश्च...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर कासिमाबाद के ग्राम प्रधानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन वृहस्पतिवार को भी विकासखंड कार्यालय परिसर में जारी रहा । धरना प्रदर्शन में उच्चाधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक हल नहीं निकालने के कारण प्रधानों में भारी आक्रोश देखा गया । प्रधानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा ।
मालूम हो कि कासिमाबाद ब्लॉक में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा । चल रहे इस धरने में प्रधानों द्वारा भ्रष्टाचार को दूर करने एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया जा रहा है। ग्राम प्रधानों की मांग है कि खंड विकास अधिकारी की पूर्णकालिक नियुक्ति किया जाए। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा चंदा के नाम पर धन उगाही के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनाने में काफी विलंब हो रहा है । जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। ऐसे ही मनरेगा योजना अंतर्गत कुछ खास ग्राम पंचायतों का ही बार-बार भुगतान हो रहा है । जबकि अन्य ग्राम पंचायतों का भुगतान लंबे समय से लंबित है । ग्राम प्रधानों का आरोप है कि यहां के कर्मचारियों द्वारा कमीशन खुले रूप में मांगा जा रहा है । मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए पूर्व वित्तीय वर्ष का भुगतान अभी भी बाकी है । इस तरह का भेद भाव क्यों हो रहा है । सभी प्रधानों ने अपने आरोपों से संबंधित शिकायतों की जांच सक्षम अधिकारियों द्वारा करा कर दोषियों को दंडित किया जाए। विकास खंड में पक्के कार्यों की आईडी जेनरेट किया जाए। कई ग्राम प्रधानों ने धरना प्रदर्शन को माइक से संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी के ऊपर आरोप लगाया कि यहां पर जॉइंट बीडियो होने के कारण मनरेगा का भुगतान उनके द्वारा किया जा रहा है । जिसमें वे 6 प्रतिशत कमीशन खुले रूप से लिया है । ग्राम प्रधानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा । इस धरना प्रदर्शन को मंडलीय अध्यक्ष भयंकर यादव, जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, रोशन कुमार ,राजेश कुमार, जयप्रकाश, अनिल कुमार ,कमला राम, प्रभुनाथ प्रधान, मनीष कुमार राणा, विजय जायसवाल, संजय यादव, दिलीप कुमार गौतम ,अशोक कुमार, राम कृत कुशवाहा, लोरिक यादव आदि उपस्थित रहे ।
ليست هناك تعليقات