न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक साथ प्राचीन इतिहास से एम ए द्वितीय वर्ष में अध्यनरत दो छात्राएं जो ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक साथ प्राचीन इतिहास से एम ए द्वितीय वर्ष में अध्यनरत दो छात्राएं जो आपस में दोस्त भी हैं एक साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई कर अपने माता-पिता के साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है । दोनों के नेट क्वालीफाई करने से उनके परिवार के साथ गांव और इलाके में खुशी का माहौल है ।
कासिमाबाद विकासखंड के सोनबरसा गांव निवासी जोगेंद्र जायसवाल ऊर्फ जूगुनू गांव में किराना की दुकान चलाते हैं । अपनी हाड़ तोड़़ मेहनत के बल पर तीन पुत्रियों के साथ दो पुत्रों को शिक्षा देने में पूरा जीवन खपा दिया है । आज उनकी दूसरे नंबर की पुत्री सोनू जायसवाल काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्राचीन इतिहास में द्वितीय वर्ष की छात्रा है । सोनू जायसवाल यूजीसी नेट परीक्षा में 300 में 199 अंक प्राप्त कर नेट क्वालीफाई करने में सफल रही है । इसी तरह उसकी सहेली जो साथ में ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्राचीन इतिहास से एम ए द्वितीय वर्ष में अध्यनरत है ने भी 173 अंक प्राप्त कर नेट क्वालीफाई करने में सफल रही है। । सुचीता श्रीवास्तव
क्षेत्र के खजूरगांव निवासी दयानंद श्रीवास्तव की पुत्री है। सुचिता और सोनू जायसवाल आपस में काफी अच्छी मित्र हैं । सुचिता के पिता दयानंद श्रीवास्तव सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करते हैं और अपने बच्चों को पढ़ाने में पिछले पांच वर्ष से सऊदी अरब में ही है । दोनों लड़कियों को एक साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई करने पर उनके गांव के साथ क्षेत्र में खुशी की लहर है । सोनू जायसवाल और सुचिता श्रीवास्तव ने इस सफलता के लिए अपने गुरुजनों के साथ माता-पिता को इस सफलता का श्रेय दिया है ।
ليست هناك تعليقات