https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

आपस में दोस्त बीएचयू की दो छात्राओं ने एक साथ क्वालीफाई किया यूजीसी नेट परीक्षा

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक साथ प्राचीन इतिहास से एम ए द्वितीय वर्ष में अध्यनरत दो छात्राएं जो ...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक साथ प्राचीन इतिहास से एम ए द्वितीय वर्ष में अध्यनरत दो छात्राएं जो आपस में दोस्त भी हैं एक साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई कर अपने माता-पिता के साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है । दोनों के नेट क्वालीफाई करने से उनके परिवार के साथ गांव और इलाके में खुशी का माहौल है ।

कासिमाबाद विकासखंड के सोनबरसा गांव निवासी जोगेंद्र जायसवाल ऊर्फ जूगुनू  गांव में किराना की दुकान चलाते हैं । अपनी हाड़ तोड़़ मेहनत के बल पर तीन पुत्रियों के साथ दो पुत्रों को शिक्षा देने में पूरा जीवन खपा दिया है । आज उनकी दूसरे नंबर की पुत्री सोनू जायसवाल काशी हिंदू विश्वविद्यालय से  प्राचीन इतिहास में द्वितीय वर्ष की छात्रा है । सोनू जायसवाल यूजीसी नेट परीक्षा में 300 में 199 अंक प्राप्त कर नेट क्वालीफाई करने में सफल रही है । इसी तरह उसकी सहेली जो साथ में ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्राचीन इतिहास से एम ए द्वितीय वर्ष में अध्यनरत है ने भी 173 अंक प्राप्त कर नेट क्वालीफाई करने में सफल रही है। । सुचीता श्रीवास्तव 
क्षेत्र के खजूरगांव निवासी दयानंद श्रीवास्तव की पुत्री है। सुचिता और सोनू जायसवाल आपस में काफी अच्छी मित्र हैं ।  सुचिता के पिता दयानंद श्रीवास्तव सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करते हैं और अपने बच्चों को पढ़ाने में पिछले पांच वर्ष से सऊदी अरब में ही है । दोनों लड़कियों को एक साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई करने पर उनके गांव के साथ क्षेत्र में खुशी की लहर है । सोनू जायसवाल और सुचिता श्रीवास्तव ने इस सफलता के लिए अपने गुरुजनों के साथ माता-पिता को इस सफलता का श्रेय दिया है ।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles