https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

मुआवजा को लेकर क्षत्रिय महासभा युवा का कासिमाबाद तहसील परिसर में आमरण-अनशन

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा युवा के नेतृत्व में कासिमाबाद तहसील के डोड़सर गांव के किसानों को‌ रजिस...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा युवा के नेतृत्व में कासिमाबाद तहसील के डोड़सर गांव के किसानों को‌ रजिस्ट्री के दो वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं देने से गुस्साए कार्यकर्ता  तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से अनशन प्रारंभ हो गया । इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि जब तक किसानों का चेक उनके हाथों में तहसील प्रशासन सौंप नहीं देता है‌ भूख हड़ताल के धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा ।

राजकुमार सिंह ने बताया कि मरदह विकासखंड के डोड़सर ग्राम पंचायत के मूल निवासी एक दर्जन किसानों की भूमि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित की गई । पांच मई 2022 को तहसीलदार कासिमाबाद द्वारा भूमि की रजिस्ट्री भी करा ली गई है।लेकिन अभी तक किसानों को भुगतान नहीं किया गया।इसके पीछे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा काश्तकारों के हिस्सेदारी में विवाद उत्पन्न करते हुए न्यायालय में मुकदमा दायर करना बताया जा रहा है । जबकि कोई विवाद नहीं है । लेखपाल जानबूझकर के  विवाद खड़ा किया  है । उन्होंने बताया कि किसानों से संबंधित मुआवजे के लिए पत्रक तीन बार उप जिलाधिकारी कासिमाबाद आशुतोष कुमार को देकर तत्काल भुगतान करने का अनुरोध किया गया था। सभी बार आश्वासन मिला लेकिन किसानों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है । राजकुमार सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को उप जिलाधिकारी को पत्रक देकर अवगत कराया था कि अगर 15 दिन के अंदर भुगतान नहीं होता है तो 15 अक्टूबर के बाद संगठन भूख हड़ताल करने के लिए विवश होगा ।अभी तक किसी किसान का भुगतान नहीं किया गया। इसलिए विवस होकर भूख हड़ताल प्रारंभ करना पड़ा है । इस भूख हड़ताल में प्रमुख रूप से भूपेंद्र सिंह, विशाल सिंह ,शेषनाथ सिंह, हंसराज सिंह, उमेश सिंह, चंदन ,अवधेश सिंह ,राजेश ,मोहित सिंह, अंकित गुप्ता, अरुण गुप्ता ,गिरीश सिंह सुरेश आदि प्रमुख रूप से बैठे हैं ।

एसडीएम की अनशन पर बैठे लोगों से वार्ता विफल, लिखित आश्वासन पर होगा समाप्त 
कासिमाबाद तहसील परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में चल रहे आमरण अनशन के दौरान एसडीएम कासिमाबाद आशुतोष कुमार प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह नायब तहसीलदार अनुराग यादव के साथ वार्ता कर अनशन कारियों से अनशन समाप्त कराने का प्रयास किया। अनशन कारियों ने एसडीएम आशुतोष कुमार पर आरोप लगाया कि पुरे दिन आप तहसील आए ओर गए पर हम लोगों के तरफ देखा तक नहीं। अब किसानों का मुआवजा लेकर ही मानेंगे। एसडीएम ने बताया कि मामला मुहम्मदाबाद सिविल जज के न्यायालय में चल रहा है। हम प्रयास कर रहे हैं कि मामला हल हो जाए। समाचार लिखे जाने तक तहसील सभागार के बरामदे में अनशन जारी है तथा पुरी तन्मयता से डटे हुए हैं।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles