https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

योगी भेष में भीक्षा मांग रहे तीन मुस्लिम भिखारियों को भाजपा नेता ने भेजवाया जेल

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो  गेरुआ वस्त्र में छद्म रूप धारण कर योगी बनकर भीक्षा मांग रहे  तीन मुस्लिम भिखारियों को एक भाजपा नेता ...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो 
गेरुआ वस्त्र में छद्म रूप धारण कर योगी बनकर भीक्षा मांग रहे  तीन मुस्लिम भिखारियों को एक भाजपा नेता शुक्रवार की सुबह कासिमाबाद के सुकहा गांव से पकड़ कर पुलिस के‌ हवाले कर दिया । भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को शांति भंग में चालान कर दिया । तीनों मुस्लिम भिखारियों को उप जिलाधिकारी न्यायालय से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जेल भेज दिया गया । इस कार्रवाई से योगी रूप में भेष बदलकर भीक्षा मांगने वालों में हड़कंप मच गया है। 
कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शिवकुमार गुप्ता की सुकहा स्थित कासिमाबाद- रसड़ा मार्ग पर फर्नीचर कपड़ा आदि की दुकान है । शिवकुमार गुप्ता ने शुक्रवार को पुलिस को दी गई तहरीर में अवगत कराया है कि मैं कासिमाबाद- रसड़ा मार्ग पर सुकहा स्थित अपने प्रतिष्ठान पर चाय पी रहा था । इसी बीच गेरुआ रंग में वस्त्र धारण कर भीक्षा मांग रहे तीन भिखारियों  से उनका नाम पता पूछा । नाम पता तो तीनों ने बताया कि  हम लोग योगी हैं तथा गोरखपुर मठ से जुड़े हैं । जब उनका नाम पता सही बताने को कहा तो तीनों आना कानी करने लगे । जब तीनों से जोर देकर पूछा गया तो सभी ने बताया कि हम लोग मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं तथा तीन पीढ़ियों से योगी रूप में भिक्षा मांगते चले आ रहे हैं । तीनों ने पूछताछ में अपना नाम पता सोहराब खान पुत्र सुक्खू ,शहजाद खान पुत्र रमजान,नियाज पुत्र नेकई निवासी गण ग्राम अतरसांवा थाना दोहरी घाट जनपद मऊ का होना बताया। पुलिस ने शिवकुमार गुप्ता की तहरीर पर भेष बदलने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया । जहां से उप जिलाधिकारी कासिमाबाद के न्यायालय से जेल भेज दिया गया ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया जहां से  जेल भेज दिया गया है । आपको बता दें कि योगी रूप में गेरुआ वस्त्र धारण कर क्षेत्र के गांवों में सुबह-सुबह प्रभात फेरी लगाकर सारंगी बजाते हुए भजन गा गा कर  भीक्षा मांगते हैं। योगी को हिंदू धर्म से जुड़े लोगों में काफी इज्जत से देखा जाता है तथा काफी सम्मान मिलता है। इसी का लाभ उठा कर योगी रूप में भेष बदल कर ऐसे भिखारी काफी धन उगाही कर लेते हैं तथा इसको पेशा बना लिया है। यही कारण है कि इस कार्रवाई से भेष बदल कर भीक्षा मांगने वालों में हड़कंप मच गया है।

No comments

Latest Articles