https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

बाल दिवस पर एमबीडी इंटर कालेज में जोश के साथ केक काटा और मनाया कार्यक्रम

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  कासिमाबाद के एमबीडी इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को बच्चों के द्वारा केक का...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
कासिमाबाद के एमबीडी इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को बच्चों के द्वारा केक काटकर धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों के मानसिक विकास के लिए विद्यालय के मेधावी छात्रों को शिक्षण कक्ष में भेजकर अध्यापकों की देखरेख में अध्यापन कार्य कराया गया। 
  बाल दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए प्रबंधक तारकेश्वर पांडेय बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि देश आज प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिवस मना रहा है।
पंडित जी को बच्चे पसंद थे और वह हमेशा बच्चों के साथ रहकर अपनी खुशियां बांटते थे। वे जब भी गांव में आते थे तो बच्चों के लिए कुछ न कुछ लाते थे और उन्ही में क्रीडा करते थे । इसलिए बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू के नाम से संबोधित करते थे। विद्यालय में वृहस्पतिवार  को बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षण कक्ष में बच्चों के द्वारा पठन-पाठन का कार्य प्रमुख रहा। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा केक कटवाकर मिष्ठान वितरित कर धूमधाम से बात दिवस का सेलिब्रेशन किया गया। कार्यक्रम को लेकर समस्त बच्चे सुबह से ही उत्साहित दिखे। इस मौके पर प्रबंधक तारकेश्वर पांडेय,  कृष्ण मोहन पांडेय, अनामिका उपाध्याय, महेंद्र प्रसाद, सदानंद बिंद, माया पांडेय, नेहा गुप्ता, आनंद चौहान, आदित्य सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles