https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

धमकी देकर मांगा दस लाख, बहादुरगंज चेयरमैन के साथ पत्नी पर एफआईआर

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  बहादुरगंज  नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी के साथ उनकी पत्नी निकहत परवीन पर‌  एक और मुक...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
बहादुरगंज  नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी के साथ उनकी पत्नी निकहत परवीन पर‌
 एक और मुकदमा दर्ज होते ही नगर में हड़कंप मच गया । फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे मदरसा मदरसतुल मसाकिन में तहतानीया अध्यापक की नियुक्ति का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मदरसा के प्रबंधक अब्दुल गनी ने दस लाख रुपए धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। मदरसा के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी निकहत परवीन से खुद की जान का खतरा बताते हुये दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। प्रबंधक ने रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी निकहत परवीन पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में कासिमाबाद थाने में बीएनएस की धारा 308(5) , 352, 351(3) , 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन के साथ अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। इस मुकदमें के बाद चेयरमैन और उनके समर्थकों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
 मालूम हो कि बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी मुख्तार अंसारी के गैंग टी 191  का सक्रिय सदस्य है। रेयाज अंसारी पर अपनी पत्नी निकहत परवीन को मदरसे मे फर्जी तरीके से शिक्षिका के पद पर नियुक्ति कराने का केस पहले से ही चल रहा है। रेयाज अंसारी पर  गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला चल रहा है। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी एवं उसकी पत्नी निकहत परवीन के साथ इस  प्रकरण में शामिल साजिश कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है । चेयरमैन रेयाज अंसारी एवं उनके परिवार पर जबरन जमीन और मकान कब्जा करने के भी मुकदमें चल रहे है। चेयरमैन रेयाज अंसारी एवं उसकी पत्नी निकहत परवीन  फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर  नियुक्ति के मामले के साथ गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है । इस समय दोनों  उच्च न्यायालय द्वारा सशर्त जमानत पर जेल से बाहर हैं । रेयाज अंसारी की पत्नी निकहत परवीन की इस मदरसे में शिक्षिका के पद पर फर्जी नियुक्ति वाले मुकदमें  में प्रबंधक अब्दुल गनी गवाह है। शासन इस मामले में वेतन के रूप में आहरित धनराशि की रिकवरी के आदेश दे रखा है । मदरसा के प्रबंधक अब्दुल गनी का आरोप है कि वेतन रिकवरी का आदेश आने के बाद इस मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसी क्रम में चेयरमैन रेयाज अंसारी एवं उसकी पत्नी निकहत परवीन मेरे घर पर आकर दस लाख रुपए की मांग किया और नहीं देने पर अंजाम भुगतने का धमकी दिया । इस धमकी के साथ चेयरमैन रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी निकहत परवीन ने परिणाम भुगतने के साथ जान से मारने की धमकी देकर चले गए। यही नहीं इस धमकी के बाद मदरसा प्रबंधक अब्दुल गनी ने पुलिस को अवगत कराया है कि 50 हजार रुपए दे भी दिया है। प्रबंधक ने बताया कि मदरसे के शिक्षा प्रबंधक को भी लगातार धमकाया जा रहा है। प्रबंधक अब्दुल गनी ने यह भी बताया है कि शिक्षा प्रबंधक के मोबाइल पर फोन कर लगातार धमकियां दी जा रही हैं । अध्यक्ष रेयाज अंसारी एवं उनके परिवार द्वारा दी जा रही लगातार धमकियों से  मेरा परिवार काफी सहमा हुआ है । पुलिस ने मदरसा प्रबंधक अब्दुल गनी के तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी एवं उनकी पत्नी निकहत परवीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद महेंद्र सिंह ने बताया कि शरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इस मुकदमें से चेयरमैन समर्थकों में हड़कंप मच गया है।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles