न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरवत गांव में रविवार की सुबह 8:00 बजे दो वर्षीय बच्चे की खेलते ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरवत गांव में रविवार की सुबह 8:00 बजे दो वर्षीय बच्चे की खेलते समय पानी के लिए बनाए गए (गड्ढा ) सोख्ता में गिर जाने से डूब जाने से मौके पर मौत हो गई । कुछ देर बाद उसका बड़ा भाई गड्ढे की तरफ गया तो देखा कि उसका छोटा भाई पानी में उतराया हुआ है । उसके बताने पर परिजन मौके पर पहुंचे हैं और बच्चे को पानी से बाहर निकाले हैं तो उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस पिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ गड्ढा खोदकर ढक्कन न लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बच्चे की मौत से परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।
कासिमाबाद के सुरवत गांव में अर्जुन राम के घर के बगल में ग्राम पंचायत द्वारा पिछले 6 माह पूर्व नाबदान का पानी के लिए गड्ढा खोदकर सोख्ता बनाया गया है । परिजनों का आरोप है कि इस सोख्ते को ढंकने के लिए ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया । लेकिन वह ढकवाए नहीं । रविवार की सुबह 8:00 बजे अर्जुन राम का सबसे छोटा पुत्र सन्नी अपने बगल वाले घर के एक बच्चे के साथ खेल रहा था । बताया जा रहा है खेलते समय सन्नी गड्ढे में गिर गया और पानी में डूबने उतराने लगा । इस घटना की जानकारी तब हुई जब उसका बड़ा भाई आदित्य सोख्ता के तरफ गया तो देखा कि उसका सबसे छोटा भाई सन्नी पानी में उतराया हुआ है । आदित्य दौड़कर घर में जाकर अपनी मां और पिता से बताया कि सन्नी सोख्ता में गिर गया है । परिजन मौके पर पहुंचकर तत्काल सन्नी को पानी से बाहर निकाला , तब तक सन्नी की मौत हो गई थी । अर्जुन राम ने बताया कि सन्नी को घर पर छोड़कर मैं अपने बड़े बेटा आदित्य के साथ गांव के उत्तरी छोर पर स्थित टोंस नदी पर चला गया था । बड़ा बेटा आदित्य सोख्ता की तरफ गया है तो उसने शनि को पानी में डूबे होने की जानकारी दिया । जाकर देखा और सन्नी को पानी से बाहर निकाला। तब तक सन्नी की मौत हो चुकी थी।
इस घटना के बाद परिजन तत्काल पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । अपने सबसे छोटे बेटे की मौत पर पिता अर्जुन राम ने ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता के खिलाफ तहरीर देकर अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अर्जुन राम की तहरीर पर ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
ليست هناك تعليقات