https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

तहसील बार एसोसिएशन के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए संजय तिवारी

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  कासिमाबाद तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता की देखरेख में ...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
कासिमाबाद तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता की देखरेख में सकुशल संपन्न हो गया । इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजय तिवारी 37 मत    प्राप्त कर संतोष कुमार को 12 मतों से पराजित कर लगातार दूसरी बार तथा इस तहसील बार का पांचवीं बार अध्यक्ष बन कर इतिहास रच दिया। इस चुनाव में पिछले एक सप्ताह से तहसील परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल था ।  
इस चुनाव के चुनाव अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर संजय तिवारी को 37 मत एवं संतोष कुमार को 25 मत प्राप्त हुआ है । इस प्रकार संजय तिवारी को 12 मतों से विजई घोषित किया गया । इसी प्रकार महासचिव पद पर नील गगन और मनीष कुमार सक्सेना के बीच कड़ी टक्कर देखी गई । महासचिव पद पर नील गगन ने 35 मत प्राप्त कर मनीष कुमार सक्सेना को 8 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किया गया। मनीष कुमार सक्सेना को कुल 27 मत मिला है । इस चुनाव में अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया है ।  निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पदाधिकारीयों में उपाध्यक्ष पद पर दानिश सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष पद पर सत्येंद्र चौहान, सचिव पद पर दामोदर सिंह यादव,सह सचिव पद पर हरिप्रसाद पांडेय एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम राव प्रमुख है । चुनाव अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह 10 बजे से 2 बजे दिन तक तक मतदान का समय निर्धारित था । तहसील बार के कुल 64 मतों में से 62 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । दो सदस्य मतदान से वंचित रहे । नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बार और बेंच का सामंजस्य स्थापित करने के साथ अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि होगा । पूर्व की तरह मिले समर्थन के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया लेकिन यह परिणाम सभी पर भारी पड़ा है। इस चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी प्रेमसागर एवं उदय नारायण पांडेय पुरे चुनाव में चुनाव अधिकारी के सहयोग में लगे रहे ।

संजय तिवारी तहसील बार के पांचवीं बार अध्यक्ष पद पर होंगे काबिज 

कासिमाबाद तहसील का संचालन वर्ष 2016 में प्रारंभ हुआ था। इस तहसील के आठ साल के संचालन में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रुप में संजय तिवारी सभी को पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को हुए मतदान में 62 में 37 मत प्राप्त कर 12 मतों से जीत अर्जित कर एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया। लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के साथ इस पद पर पांच बार अध्यक्ष रहने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। अब देखना है कि यह रिकार्ड आने वाले समय में कोई तोड़ पाता है या नहीं।


No comments

Latest Articles